Friday, 27 April 2018

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -

एक्सिस बैंक

मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक के लिए 620 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

सिटी ने एक्सिस बैंक पर होल्ड की रेटिंग दी है। सिटी ने एक्सिस बैंक के लिए 560 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

नोमुरा ने एक्सिस बैंक पर खरीद की राय दी है। नोमुरा ने एक्सिस बैंक के लिए 630 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर खरीद की राय दी है। जेफरीज ने एक्सिस बैंक के लिए 655 रुपये का लक्ष्य तय किया है।



यस बैंक

मॉर्गन स्टैनली ने यस बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने यस बैंक के लिए 400 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

जेफरीज ने यस बैंक पर खरीद की राय दी है। जेफरीज ने यस बैंक के लिए 440 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

एसबीआई लाइफ

क्रेडिट सुइस ने एसबीआई लाइफ पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। क्रेडिट सुइस ने एसबीआई लाइफ का लक्ष्य 885 रुपये से घटाकर 875 रुपये किया है।

श्रीराम सिटी

मॉर्गन स्टैनली ने श्रीराम सिटी पर इक्वलवेट की रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने श्रीराम सिटी के लिए 2200 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

सन फार्मा

एचएसबीसी ने सन फार्मा पर खरीदारी की सलाह दी है। एचएसबीसी ने सन फार्मा के लिए 650 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment