बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात कर करते हुए निर्मल बंग के सीईओ राहुल अरोड़ा का कहना है कि बाजार में काफी गिरावट आ चुकी है। कंपनियों के नतीजे आने शुरु होने वाले हैं। अगर अर्निंग सीजन अच्छा रहता है तो बाजार में हमें बढ़त देखने को मिलेगी। लेकिन निफ्टी एकाएक उछलकर 11000 की तरफ नहीं चला जाएगा। बाजार रेंज बाउंड रहेगा और निफ्टी आगे 10000-10500 के बीच कारोबार करता दिखेगा।
जूबिलैंट फूड पर राहुल अभी भी बुलिश हैं। उनका मानना है कि आगे इस शेयर में 3000 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है। आईटी शेयरों पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि आईटी शेयरों में निवेश से 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
चौथी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि इस तिमाही में एफएमसीजी, हाउसिंग फाइनेंस, सीमेंट सेक्टर के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। लेकिन आईटीसी पर राहुल की सतर्कता बरतने की सलाह है।
No comments:
Post a Comment