Tuesday 14 November 2017

आज से खुला भारत 22 का ईटीएफ

सरकारी कंपनियों का एक्सचेंज, भारत 22 ईटीएफ आज से एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खुल गया है। रिटेल निवेशकों के लिए ये कल से 17 नवंबर तक खुलेगा। सभी कैटेगरी के लिए इसमें 3 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। ईटीएफ में कुल 22 कंपनियों के शेयर होंगे जिनमें केंद्र सरकार की कंपनियां, एसयूयीटीआई, और पीएसयू बैंक शेयर शामिल हैं। ईटीएफ से सरकार 8000 करोड़ रुपये जुटाएगी।


भारत 22 ईटीएफ पर आईसीआईसीआई प्रु एएमसी के एमडी और सीईओ निमेश शाह का कहना है कि 3-5 साल में अच्छे रिटर्न्स देने वाली कंपनियों को भारत 22 में चुना गया है। इस ईटीएफ में निवेश बेहद आसान है। इसमें निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है।  ईटीएफ के लिए शानदार 22 कंपनियां चुनी गईं हैं। सरकार के साथ चर्चा के बाद ये शेयर चुने गए हैं। रिटेल निवेशक के लिए इसमें 17 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

निमेश शाह ने आगे कहा कि इंडेक्स मैनेज करने का जिम्मा आईसीआईसीआई प्रू का है। ये बेहतरीन 22 कंपनियों में निवेश का अच्छा मौका है। ईटीएफ में 5 साल के लिए निवेश से डबल डिजिट ग्रोथ मिल सकती है।  सभी निवेशकों को इश्यू में 3 फीसदी का डिस्काउंट रखा गया है। इटीएफ में शामिल 22 कंपनियां चुनने में 6 महीने लगे हैं। ईटीएफ में प्राइवेट कंपनियों के 39 फीसदी शेयर शामिल हैं। जबकि. सरकारी कंपनियों के 61 फीसदी शेयर शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment