शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
सन फार्मा
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में सन फार्मा की सब्सिडियरी टारो का मुनाफा 12.37 करोड़ डॉलर से घटकर 5.24 करोड़ डॉलर रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टारो की बिक्री 22.88 करोड़ डॉलर से घटकर 16.99 करोड़ डॉलर रही है।
सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टारो का ऑपरेटिंग मुनाफा 14.16 करोड़ डॉलर से घटकर 8.88 करोड़ डॉलर रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टारो का मार्जिन 61.9 फीसदी से घटकर 52.3 फीसदी रहा है।
मणप्पुरम फाइनेंस
वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का मुनाफा 16.6 फीसदी घटकर 160 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का मुनाफा 192 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस की आय 1.4 फीसदी घटकर 830 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस की आय 842 करोड़ रुपये रही थी।
पोलारिस
वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में पोलारिस का मुनाफा 2.4 गुना बढ़कर 72 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में पोलारिस का मुनाफा 30 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में पोलारिस की आय 21 फीसदी बढ़कर 671 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में पोलारिस की आय 555 करोड़ रुपये रही थी।
एडलैब्स एंटरटेनमेंट
एडलैब्स एंटरटेनमेंट खोपोली में स्थित इमेजिका के करीब बनाया गया होटल नोवोटेल को बेचेगी। एडलैब्स एंटरटेनमेंट, राधाकृष्ण दमानी को 213 करोड़ रुपये में होटल बेचेगी।
एक्सिस बैंक
10 नवंबर को एक्सिस बैंक के बोर्ड की अहम बैठक है। इस बैठक में फंड जुटाने पर विचार होगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449 http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment