Wednesday 22 November 2017

जैकपॉट शेयरः सुरक्षित निवेश के साथ बंपर रिटर्न

 हम एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देता ही है, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसा शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।



आज का जैकपॉट शेयरः अल्फाजियो इंडिया

अल्फाजियो इंडिया, तेल-गैस ब्लॉक खोज के लिए रिसर्च का काम करती है। कंपनी 2डी/3डी सर्वे, डेटा और प्रॉसेसिंग का काम करती है। अल्फाजियो इंडिया दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार है और यह सबसे कम लागत पर सेवा देने वाली कंपनी है। अल्फाजियो इंडिया ने भारत के अलावा, जॉर्जिया और म्यांमार में काम किया है। अल्फाजियो इंडिया के ग्राहकों में पेट्रोनास, हार्डी ऑयल, गेल, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और डीजीएच शामिल हैं।


वित्त वर्ष 2017 में अल्फाजियो इंडिया की आमदनी 240 बढ़कर 380 करोड़ रुपये रही थी, जबकि मुनाफा 335 फीसदी बढ़कर 50.5 करोड़ रुपये रहा था। साल की शुरुआत में कंपनी की ऑर्डर बुक 171 करोड़ रुपये रही थी, जबकि साल के दौरान ऑर्डर बुक 1300 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी के पास सितंबर 2019 तक के लिए ऑर्डर बुक तैयार है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में अल्फाजियो इंडिया की आय 120 बढ़कर 115 करोड़ रुपये रही थी, जबकि मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 15.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी पर लंबी अवधि का सिर्फ 38 लाख रुपये कर्ज है, जबकि कंपनी के पास 35 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment