शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
हीरो मोटो
हीरो मोटो ने धनतेरस के दिन 3 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं। कंपनी ने दुनियाभर में एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड बनाया है।
डॉ रेड्डीज
यूएस एफडीए ने डॉ रेड्डीज की दवा नुवारिंग के पेटेंट को मंजूरी दी है। तेवा का जेनेरिक लॉन्च पेटेंट की एक्सपायरी के बाद होगा। अब तेवा का जेनेरिक लॉन्च अप्रैल 2018 में होगा।
बजाज ऑटो
श्रीलंका थ्री-व्हीलर के इंपोर्ट पर बंदिशें लगा सकता है। दरअसल थ्री-व्हीलर से दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। कुल दुर्घटनाओं में 18 फीसदी थ्री-व्हीलर से होती हैं।
भूषण स्टील
आर्सेलर मित्तल, भूषण स्टील को खरीदने की होड़ में शामिल हो गई है। आर्सेलर मित्तल ने भूषण स्टील को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
एजिस लॉजिस्टिक्स
नॉर्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड ने 220.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एजिस लॉजिस्टिक्स के 1 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
No comments:
Post a Comment