बाजार के दिग्गज प्रकाश दीवान का कहना है कि बाजार में इस समय अच्छे सेक्टरों के दिग्गज शेयरों से लीडरशिप आ रही है जो बहुत अच्छे संकेत हैं। अगले हफ्ता बाजार के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहने वाला है। निफ्टी 10250-10280 के स्तर तक जा कर अपने को वहां पर स्टेबल कर सकता है।
शानदार कमाई की वैल्यू पिक्स
गोदावरी पावर एंड इस्पात: खरीदें, 12 महीने का लक्ष्य 155 रुपये
प्रकाश दीवान ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर पर गोदावरी पावर एंड इस्पात को चुना है जो आयरन ओर और माइनिंग की दिग्गज कंपनी है। कर्ज कम करने पर कंपनी का काम जारी है। जैसलमेर में 50 मेगावाट के थर्मल थर्मल पावर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कंपनी मुश्किलों से उबर गई है, अब आगे इसके लिए काफी संभावनाएं हैं।
Missed call
@8817002233,WHATSAPP NO. 8602780449
Mail Us =
starindiamarket@gmail.com
No comments:
Post a Comment