आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
बजाज ऑटो
नोमुरा ने बजाज ऑटो पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2901 रुपये से घटाकर 2836 रुपये तय किया है।
एमएस ने बजाज ऑटो पर इक्वल वेट रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 2646 रुपये तय किया है।
जेफ्फरीज ने बजाज ऑटो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 2430 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2400 रुपये तय किया है।
सीएस ने बजाज ऑटो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2330 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2275 रुपये तय किया है।
मारुति सुजुकी
नोमुरा ने मारुति सुजुकी पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 6717 रुपये से घटाकर 6290 रुपये तय किया है।
जीएस ने मारुति पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 7210 रुपये तय किया है।
सिटी ने मारुति पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 7400 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने मारुति पर बिकवाली की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 5800 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने मारुति पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 7400 रुपये तय किया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील
जेफ्फरीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 233 रुपये से घटाकर 216 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 225 रुपये से घटाकर 200 रुपये तय किया है।
ज्युबिलेंट लाइफ
नोमुरा ने ज्युबिलेंट लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 660 रुपये से बढ़ाकर 661 रुपये तय किया है।