Friday 19 July 2019

खबरों के दम पर आज फोकस में रहेंगे ये शेयर, बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

ACC

साल 2019 की दूसरी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 39.5 फीसदी बढ़कर 455.7 करोड़ रुपये रही है। साल 2018 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 326.7 करोड़ रुपये रहा था।



साल 2019 की दूसरी तिमाही में एसीसी की आय 7.8 फीसदी बढ़कर 4,149.8 करोड़ रुपये रही है। साल 2018 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3,848.3 करोड़ रुपये रहा था। 
 
साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में एसीसी का एबिडटा 624.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 783 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 16.2 फीसदी से बढ़कर 18.9 फीसदी हो गया है।

L&T Infotech

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर L&T Infotech का मुनाफा 379 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये और आय 2486 करोड़ रुपये से घटकर 2484.9 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिट 440 करोड़ रुपये से घटकर 397 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 17.7 फीसदी से घटकर 16 फीसदी रहा है।

CYIENT

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में साएंट का मुनाफा 48.8 फीसदी घटकर 90.5 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 176.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में साएंट की आय 6.4 फीसदी घटकर 1,089 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1,162.9 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में साएंट की डॉलर से होने वाली आय 5.2 फीसदी घटकर 15.66 करोड़ डॉलर रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर से होने वाली आय 16.52 करोड़ रुपये रहा था। 

तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में साएंट का एबिटडा 166.6 करोड़ रुपये से घटकर 143.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंपनी का एबिटडा मार्जिन 14.3 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी रहा है।

STERLITE TECH

स्टरलाइट टेक्नोलॉजिस ने वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 165.2 करोड़ रुपये से 14.4 प्रतिशत घटकर 141.4 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की आय 1791.2 करोड़ रुपये से 20.4 प्रतिशत घटकर 1432 करोड़ रुपये हो गई है।

ORIENTAL BANK

CARE ने बैंक के बॉन्ड का आउटलुक बेहतर किया है। इसके टियर I, टियर II बॉन्ड का आउटलुक स्टेबल किया गया है। पहले बॉन्ड का आउटलुक निगेटिव था।

THERMAX

कंपनी को सरकार से झारखंड में FGD प्लांट लगाने के लिए 471 Cr का ऑर्डर मिला है।

INDIGO

आज कंपनी के नतीजे आएंगे। IndiGo ने बताया है कि प्रोमोटर विवाद पर MCA का नोटिस मिला है। कंपनी तय वक्त के भीतर जवाब देगी।

JSW STEEL

कंपनी का बोर्ड लॉन्ग टर्म फंड जुटाने पर विचार करेगा।

JET AIR

IRP ने क्रेडिटर्स के क्लेम ब्यौरे जारी किए हैं। फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का 10,231 करोड़ रुपये का दावा है। IRP ने फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का 8,463 करोड़ रुपये का दावा माना है। ऑपरेशनल क्रेडिटर्स का 12,372 करोड़ रुपये का दावा है। IRP ने ऑपरेशनल क्रेडिटर्स के दावे की जांच पूरी नहीं की है। कर्मचारियों ने 443 करोड़ का दावा किया है।

TATA MOTORS

कंपनी ने अपनी नई यूनिट Brabo Robotics & Automation बनाई है।

RELIANCE NIPPON

CCI ने Nippon Life के 75 फीसदी हिस्सा खरीदने को मंजूरी दी है।

HUDCO

बोर्ड ने 1250 करोड़ रुपये के NCD को मंजूरी दी है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment