आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
बैंक ऑफ अमेरिका मेरीलिंच ने ओबेरॉय रियल्टी पर रेटिंग घटाई है और लक्ष्य 627 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने फाइनैंशियल्स पर राय देते हुए कहा है कि कॉरपोरेट बैंकों की आय ग्रोथ अच्छी रहेगी। ICICI, Axis, SBI आउटपरफॉर्म करेंगे और मुनाफे में रहेंगे। HDFC का मुनाफा 60 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ सकता है। HDFC Life, Max Life आउटपरफॉर्म करेंगे। Yes Bank के मुनाफे पर खासा दबाव दिखेगा।
NOMURA ने FINANCIALS पर राय देते हुए कहा है कि Q1 के नतीजे मिलेजुले रह सकते हैं। रिटेल बैंक/NBFCs की लोन ग्रोथ घटेगी। चुनिंदा कॉरपोरेट बैंक के मार्जिन सुधरेंगे। SBI, ICICI Bank के NIM में सुधार की उम्मीद रहेगी। Axis Bank के मैनेजमेंट की कमेंट्री पर नजर रहेगी। फाइनेंशियल सेक्टर में SBI टॉप पिक रहेगी।
HSBC ने TITAN पर रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए होल्ड रेटिंग दी है और लक्ष्य को 1300 रुपये तय किया है।
CS ने Titan पर रेटिंग को आउटपरफॉर्म से डाउनग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 1250 रुपये बरकरार रखा है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment