Tuesday 2 July 2019

इन शेयरों ने सुस्ती को दिखाया ठेंगा, 6 महीने में लगाई 50% छलांग


यदि आप यह सोचते हैं कि साल 2019 की पहली छमाही में सभी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. इसमें शक नहीं कि कॉर्पोरेट गवर्नेंस, लिक्विडिटी के संकट और आर्थिक विकास में सुस्ती का असर इस दौरान शेयरों पर पड़ा.



मगर 15 शेयरों ने इस साल जनवरी से जून के दौरान निवेशकों की दौलत में 50 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है. इस सूची में पहला नाम आईटी कंपनी तनला सॉल्युशंस का है, जिसने 142 फीसदी का रिटर्न देते हुए 30.60 रुपये से 74 रुपये की छलांग लगाई है.ऑफशोरिंग एंड शिपिंग कंपनी सीमेक के शेयरों ने 141 फीसदी की छलांग लगाते हुए निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक बढ़ा दिया. यह शेयर 484.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

पानी और पर्यावरण प्रबंधक कंपनी ऑयन एक्सचेंज, मेटल कंपनी आधुनिक इंडस्ट्रीज और NBFC सेक्टर की आवास फाइनेंसर्स ने भी क्रमश: 80 फीसदी, 77 फीसदी और 76 फीसदी की तेजी दिखाई है. गौरतलब है कि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स इस दौरान क्रमश: 4 फीसदी और 3 फीसदी नीचे हैं.

इनके अलावा, अडानी गैस, DCM श्रीराम, हेस्टर बायोसाइंसेज, सेंट्रम इंलेक्ट्रॉनिक्स, इंफो एज, जेएम प्रोजेक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, SRF और जस्ट डायल जैसे शेयरों ने भी निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक की कमाई दी है. जनवरी से जून दौरान सेंसेक्स 9.22 फीसदी चढ़ा है.

ईटी नाउ से खास बातचीत में एक्सिस म्यूचुअल फंड के इक्विटी प्रमुख जिनेश गोपाणी ने कहा कि गवर्नेंस के मामले में पिछड़ी कंपनियों को निवेशकों ने सिरे से खारिज कर दिया. कारोबार में सुस्ती से निवेशक पहले से ही निराश थे. मगर, क्वालिटी और अच्छे गवर्नेंस वाली कंपनियों में दम नजर आया.

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment