आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
एचडीएफसी
सीएलएसए ने एचडीएफसी पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 2500 रुपये से बढ़ाकर 2730 रुपये तय किया है।
जीएसपीएल
मैक्वायरी ने जीएसपीएल पर 230 रुपये का लक्ष्य दिया है।
श्री सीमेंट
बैंक ऑफ अमेरिका मेरीलिंच ने श्री सीमेंट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 19353 रुपये तय किया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट
बैंक ऑफ अमेरिका मेरीलिंच ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 4184 रुपये तय किया है।
एसीसी सीमेंट
बैंक ऑफ अमेरिका मेरीलिंच ने एसीसी सीमेंट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग को अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 1586 रुपये से बढ़ाकर 1695 रुपये तय किया है।
अंबूजा सीमेंट
बैंक ऑफ अमेरिका मेरीलिंच ने अंबूजा सीमेंट पर न्यूट्रल रेटिंग को अपग्रेड करते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 238 रुपये से बढ़ाकर 261 रुपये तय किया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment