बजट में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का एलान किया है। जिसके तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके खाते में देगी। आमतौर पर बजट में एलान योजनाएं नए वित्त वर्ष में लागू होती हैं, लेकिन ये योजना बजट एलान के साथ 1 दिसंबर से ही लागू हो गई है। आगामी लोक सभा चुनाव के लिए इसे ट्रंप कार्ड मान रही केंद्र सरकार ने इसकी गाइडलाइन भी तय कर दी है।इसके तहत सिर्फ उन किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा जिनके नाम पर 1 फरवरी से पहले 2 हेक्टेयर से कम जमीन दर्ज होगी। सभी राज्यों को किसानों का तेजी से आंकड़े जुटाने का निर्देश दिया गया है और इस महीने के अंत तक 2000 रुपये की पहली किश्त किसानों के खाते में देने की तैयारी है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment