Thursday 21 February 2019

खबरों के दम पर, इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

पीएसयू बैंक

सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए 12 बैंकों केरिकैपिटलाइजेशन को मंजूरी मिल गई है। सरकार इन बैंकों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। जिसके तहत ओवरसीज बैंक को सरकार से 3806 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त होगी। यूको बैंक में सरकार 3330 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। यूनाइटेड बैंक को 2839 करोड़ रुपये की पूंजी मिलेगी। विस्तार से देखा जाये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 2560 करोड़, सिंडिकेट बैंक में 1603 करोड़, आंध्रा बैंक में 3256 करोड़ यूनियन बैंक में 4112 करोड़, पंजान नेशनल बैंक में 5908 करोड़ की पूंजी डालेगी।इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 205 करोड़ की पूंजी मिलेगी। बैंक ऑफ इंडिया में सरकार 4638 करोड़े रुपये डालेगी। कॉरपोरेशन बैंक में सरकार 9086 करोड़, इलाहाबाद बैंक में 6896 करोड़ रुपये डालेगी।



टाटा मोटर्सटाटा मोटर्स डीवीआर

टाटा मोटर्स 80 इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करेगी। पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्प को बसें सप्लाई करेगी। अब तक कंपनी ने 20 बसें सप्लाई कीं है। 31 मार्च तक 20 और बसें डिलीवर करेगी।

जेएसडब्ल्यू स्टील

मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील का आउटलुक बदला है। सीएफआर, सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड का आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव किया है। मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील की रेटिंग बीए2 पर कायम रखी है।

वंडरला हॉलिडेज

स्टीनबर्ग इंडिया इमर्जिंग ऑप. फंड ने वंडरला में हिस्सा खरीदा है। फंड ने वंडरला में 1.11 फीसदी हिस्सा 270 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा है।

बीपीसीएल

बीपीसीएल की प्राइवेट प्लेसमेंट से इसी कारोबारी साल में 2,000 करो़ रुपये जुटाने की योजना है।

डायनामैटिक टेक

डायनामैटिक टेक ने रशियन हेलिकॉप्टर्स के साथ एमओयू साइन किया है।

टीआरएफ

प्रोमोटर टाटा स्टील को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए टीआरएफ शेयर जारी करेगी। टीआरएफ के बोर्ड ने 25 करोड़ शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट को मंजूरी दी है। नॉन कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर 12.5 फीसदी के कूपन रेट पर जारी करेगी।

टेक महिंद्रा

बायबैक पर विचार के लिए आज बोर्ड बैठक होगी। बायबैक 1930-4800 करोड़ का आ सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment