शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
एचपीसीएल/ब्रिटानिया पर नजर
ब्रिटानिया निफ्टी में एचपीसीएल की जगह लेगी
भारती एयरटेल की बोर्ड बैठक
फंड जुटाने के लिए गुरुवार को भारती एयरटेल की बोर्ड बैठक होगी जिसमें शेयर, बॉन्ड/डिबेंचर के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। कंपनी क्यूआईपी, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू से फंड जुटा सकती है।
पावर कंपनियां फोकस में
आज ऊर्जा मंत्रालय की राज्यों के साथ बैठक होने वाली है। बैठक में पावर सेक्टर के मुद्दों की समीक्षा होगी।
ओएमसी, एविएशन पर नजर
ब्रेंट क्रूड 3.5 फीसदी फिसलकर 65 डॉलर के नीचे आ गया है। आज ओएमसी और एविएशन शेयरों पर नजर रहेगी।
डीएचएफएल फोकस में
इक्रा ने डीएचएफएल के 8000 करोड़ रुपये के डेट इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग A1+ से घटाकर A2 कर दी है। इक्रा ने डीएचएफएल को निगेटिव कॉम्पलीकेशन के साथ वॉचलिस्ट में रखा है।
एफएमसीजी शेयर फोकस में
इस साल सामान्य मॉनसून की संभावना 50 फीसदी से ज्यादा है। मॉनसून का अनुमान अप्रैल के पहले हफ्ते में आएगा। स्काईमेट का कहना है कि अल नीनो की आशंका भी कम है।
ल्यूपिन फोकस में
ल्यूपिन को यूएसएफडीए से Methylprednisolone टैबलेट के लिए मंजूरी मिली है।
थर्मैक्स फोकस में
थर्मैक्स ने शेयर ट्रांसफर के बाद टीएसपीएक्स में हिस्सा खरीदा है। टीएसपीएक्स थर्मैक्स की सब्सिडियरी बनेगी।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment