Friday 22 February 2019

खबरों के दम पर, इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

कोटक बैंक

कोटक बैंक की आईएनजी ग्रुप आज 1.20 फीसदी हिस्सा बेचेगा। आईएनजी ग्रुप बल्क डील के जरिए 1.20 फीसदी हिस्सा बेचेगा। बल्क डील 1225-1250 रुपये प्रति के बीच हो सकती है। कल के भाव से 3-5 फीसदी डिस्काउंट पर बल्क डील की  संभावनाएं है।



बीईएमएल

यूएस की कंपनी के साथ एयरोस्पेस सेक्टर में पार्टनरशिप की है। एयरोस्पेस में सपोर्ट इक्विपमेंट बनाने के लिए करार किया है।

बीईएल

बीईएल ने ह्यूजेस इंडिया के साथ करार किया है। कंपनी ने हेलिकॉप्टर्स के लिए सैटेलाइट सॉल्यूशंस के लिए करार किया है। इसमें हेलिकॉप्टर्स के डिजाइन, डेवलपमेंट, सप्लाई, इन्टॉलेशन, इंटिग्रेशन के लिए करार हुआ है।

ओएनजीसीऑयल इंडिया

ओएनजीसी-ऑयल इंडिया 66 फील्ड बेचेंगी। ओएनजीसी 64 छोटे फील्ड प्राइवेट कंपनियों को बेचेगी। ऑयल इंडिया 2 छोटे फील्ड प्राइवेट कंपनियों को बेचेगी।

अदानी/ जीवीके पावरएमआईएएल में 23.1 फीसदी हिस्सा अदानी एंटरप्राइजेज खरीदेगी। दक्षिण अफ्रीकी निवेशकों से हिस्सा खरीदेंगी। एमआईएएल मुंबई एयरपोर्ट चलाती है।

जेट एयरवेज

रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई, पीएनबी 500 करोड़ का इमर्जेंसी फंड देंगे। शेयरधारकों को डेट कन्वर्जन प्लान मंजूर किया है।

अदानी पावर

फ्लरिशिंग ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 3.92 फीसदी हिस्सा खरीदा है। पैन एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट से हिस्सा खरीदा है।

टोरेंट पावर

एलआईसी ने टॉरेंट पावर में हिस्सा बेचा है। एलआईसी ने 18-20 फरवरी के बीच टॉरेंट पावर में 2.04 फीसदी हिस्सा बेचा। जिसके बाद अब टॉरेंट पावर में एलआईसी का हिस्सा 5.85 फीसदी से घटकर 3.81 फीसदी हुआ है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment