Wednesday 20 February 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बना रहे फोकस

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

कैबिनेट के बड़े फैसले

ऑयल एक्सप्लोरेशन और लाइसेंसिंग पॉलिसी में सुधार को मंजूरी मिली है। 
नई गैस खोज, प्रोडक्शन बढ़ाने पर इंसेटिव मिलेगा। मौजूदा गैस फील्ड से प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस है। रेवेन्यू शेयरिंग फॉर्मूले में बदलाव को मंजूरी मिलेगी।

रियल एस्टेट शेयर

आज होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में रियल एस्टेट सेक्टर पर फैसला संभव है। रियल एस्टेट पर बनी जीओएम ने जीएसटी काउंसिल को रिपोर्ट सौंपी है। अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर 5 फीसदी जीएसटी का सुझाव है। पहले अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है। वहीं अफोर्डेबल हाउसिंग पर 3 फीसदी जीएसटी का सुझाव दिया गया है।

रिलायंस कम्यूनिकेशंस

सुप्रीम कोर्ट में आज रिलायंस कम्यूनिकेशंस के खिलाफ एरिकसन की याचिका पर फैसला होगा। एरिक्सन की याचिका में एसबीआई चेयरमैन का भी नाम है।

गुजरात बोरोसिल

ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्रोग्राम फेज-II  को मंजूरी मिली है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मंजूरी दी है। 3 केडब्ल्यूएच रूफटॉप सोलर सिस्टम्स के लिए 40 फीसदी केंद्र मदद देगा जबकि 10 केडब्ल्यूएच रूफटॉप सोलर सिस्टम्स के लिए 20 फीसदी केंद्र मदद देगा।



टाटा मोटर्स/टाटा मोटर्स डीवीआर

मार्च 2020 तक जेएलआर कॉस्ट कटिंग प्लान के दूसरे चरण की घोषणा करेगी। जनवरी-मार्च में जेएलआर वर्किंग कैपिटल कॉस्ट 20 करोड़ पाउंड घटाएगी।  जेएलआर ने अक्टूबर-दिसंबर में खर्च में 30 करोड़ पाउंड कटौती की थी।

ईआईएलनाल्को

आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड ने ईआईएल में 0.52 फीसदी हिस्सा खरीदा है जबकि नाल्को में 0.5 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment