Tuesday 19 February 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बना रहे फोकस

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

रियल एस्टेट शेयर

कल होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में रियल एस्टेट सेक्टर पर फैसला संभव है। रियल एस्टेट पर बनी जीओएम ने जीएसटी काउंसिल को रिपोर्ट सौंपी है। अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर 5 फीसदी जीएसटी का सुझाव है। पहले अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है। वहीं अफोर्डेबल हाउसिंग पर 3 फीसदी जीएसटी का सुझाव दिया गया है। 


 
सिप्ला

दक्षिण अफ्रीकी सरकार से 3 साल के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है। सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के एक हिस्से का ऑर्डर मिला है। वेल्थी थेराप्युटिक्स में 11.7 फीसदी हिस्सा 10.5 करोड़ रुपये में सिप्ला खरीदेगी।

अंबुजा सीमेंट

साल 2019 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 58.8 फीसदी बढ़कर 537.4 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2018 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 338.4 करोड़ रुपये रहा था।

साल 2019 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट की आय 5.5 फीसदी बढ़कर 2,863.3 करोड़ रुपये हो गयी है। साल 2018 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट की आय 2,714.9 करोड़ रुपये रही थी।

साल 2019 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का एबिटडा 540.6 करोड़ रुपये से घटकर 403.9 करोड़ रुपये रहा है। साल दल साल आधार पर अंबुजा सीमेंट का एबिटडा मार्जिन 19.9 फीसदी से घटकर 14.1 फीसदी रही है। 

ईमामी

इमामी के प्रोमोटर्स ने 1,600 करोड़ रुपये में 10 फीसदी हिस्सा बेचा है। कल बाजार में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिका है। हिस्सा बेचने के बाद प्रोमोटर्स की कंपनी में 62.74 फीसदी हिस्सेदारी है।

ग्रासिम

ग्रासिम 253 करोड़ रुपये में केपीआर इंडस्ट्रीज का क्लोर-अल्कली कारोबार खरीदेगी जिससे ग्रासिम की कास्टिक सोडा क्षमता बढ़कर 12.2 लाख टन होगी।

फ्यूचर कंज्यूमर

मिडिल ईस्ट में सुपर मार्केट चेन खोलेगी। मिडिल ईस्ट की कंपनी टी चोइथम्स से करार किया है।

गोकलदास

कर्नाटक सरकार से नए प्लांट के लिए करार किया है। 80 करोड़ रुपये की लागत से बेल्लारी में 5 साल में प्लांट लगेगा।

वी मार्ट

कंपनी ने उत्तर प्रदेश में नया स्टोर खोला है। कंपनी के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 202 हो गई है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment