Monday 5 November 2018

खबरों के दम पर इन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

ओएनजीसी

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में ओएनजीसी का मुनाफा 34.5 फीसदी बढ़कर 8,264.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ओएनजीसी का मुनाफा 6,143.8 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में ओएनजीसी की आय 2.9 फीसदी बढ़कर 27,989.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ओएनजीसी की आय 27,212.8 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओएनजीसी का एबिटडा 14,731.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,788.4 करोड़ रुपये रहा है।



एक्सिस बैंक

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 82.6 फीसदी बढ़कर 789.6 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 432.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 15 फीसदी बढ़कर 5,232 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4,540 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 6.52 फीसदी से घटकर 5.96 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 3.09 फीसदी से घटकर 2.54 फीसदी रहा है।

बीईएमएल

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बीईएमएल का मुनाफा 61.8 फीसदी बढ़कर 16.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में बीईएमएल का मुनाफा 10.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बीईएमएल की आय 6.4 फीसदी बढ़कर 734 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में बीईएमएल की आय 689.6 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में बीईएमएल का एबिटडा 33.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.8 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में बीईएमएल का एबिटडा मार्जिन 4.8 फीसदी से बढ़कर 6.1 फीसदी रहा है।

टोरेंट फार्मा

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 12.3 फीसदी घटकर 179 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 204 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 33.7 फीसदी बढ़कर 1,894 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही मेंटोरेंट फार्मा की आय 1,417 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का एबिटडा 329 करोड़ रुपये से बढ़कर 473 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टोरेंट फार्मा का एबिटडा मार्जिन 23.22 फीसदी से बढ़कर 24.97 फीसदी रहा है।

जेके पेपर / वेस्ट कोस्ट पेपर तमिल न्यूजप्रिंट

सरकार घरेलू पेपर कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा सकती है। भारत में 3 देशों से अनकोटेड पेपर इंपोर्ट पर रोक लग सकती है। 3 साल के लिए अनकोटेड पेपर इंपोर्ट पर रोक लग सकती है। सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया से अनकोटेड पेपर इंपोर्ट पर रोक संभव है। डीजीटीआर यानि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज की जांच में अनकोटेड पेपर की डंपिंग की पता लगा है। जांच के बाद डीजीटीआर ने ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment