Tuesday 9 October 2018

खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

ब्रिटानिया का बोनस एनसीडी

ब्रिटानिया के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एक बोनस एनसीडी मिलेगा। इस बोनस नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर का फेस वैल्यू 30 रुपये होगा। कंपनी 869 करोड़ रुपये के बोनस एनसीडी जारी करेगी। ब्रिटानिया को अगले कुछ सालों में अच्छे कैश फ्लो की उम्मीद है।

टाटा मोटर्सजेएलआर की बिक्री घटी
 
सितंबर में जेएलआर की बिक्री 12.3 फीसदी घटी हैं। सितंबर में जेएलआर ने 57114 गाड़ियां बेची हैं। अकेले लैंड रोवर की सितंबर में बिक्री 18.8 फीसदी घटी है।
जनवरी सितंबर के दौरान बिक्री 4 फीसदी घटी है।

एलएंडटी फाइनेंस जुटाएगी रकम
 
एलएंडटी फाइनेंस के बोर्ड ने एनसीडी से 250 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। बोर्ड प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 2.5 लाख एनसीडी जारी करेगा।

एनबीसीसी को ऑर्डर मिला 
एनबीसीसी को राजस्थान सरकार से 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के रीडेवलपमेंट के लिए है।

चीनी शेयर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी 4 महीने की ऊंचाई पर है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को राहत 
एनएचबी ने रीफाइनेंस लिमिट बढ़ाकर 30,000 करोड़ रुपये कर दी है। नकदी की तंगी को देखते हुए ये लिमिट 6000 करोड़ रुपये बढ़ाई गई है। पहले एनएचबी ने 2018-19 के लिए 24000 करोड़ रुपये की लिमिट रखी थी।


केडीडीएल

4.16 लाख शेयर एलकेमि कैपिटल को देने को मंजूरी मिल गई है। शेयर अलॉटमेंट का इश्यू प्राइस 480 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।



ओएमसी पर क्रिसिल

क्रिसिल का कहना है कि तीसरी तिमाही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में मुनाफा 35000 करोड़ रुपये घट सकता है। 
 
कोल इंडिया/एनएलसी इंडिया

कोल इंडिया ने एनएलसी इंडिया के साथ थर्मल और सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर किया है।

सद्भाव इंफ्रा

एनएचएआई से 111 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन अवार्ड मिला है।

इंफीबीम

नोमुरा सिंगापुर ने इंफीबीम के 1.33 फीसदी यानि 88 लाख शेयर 60.09 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment