Monday 29 October 2018

खबरों के दम पर कौन से शेयर दौड़ेंगे

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

आईसीआईसीआई बैंक

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 55.8 फीसदी घटकर 908.9 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 2,058.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 12.4 फीसदी बढ़कर 6,417.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5,709.1 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.81 फीसदी से घटकर 8.54 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 4.19 फीसदी से घटकर 3.65 फीसदी रहा है।



नेस्ले

साल 2018 की तीसरी तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 446.1 करोड़ रुपये रहा है। साल 2017 की तीसरी तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 343.2 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में नेस्ले की आय 2,514.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,939.4 करोड़ रुपये रही है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में नेस्ले का एबिटडा 584.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 725.3 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में नेस्ले का एबिटडा मार्जिन 23.2 फीसदी से बढ़कर 24.7 फीसदी रहा है।

डिवीज लैब

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में डिवीज लैब का मुनाफा करीब 2 गुना बढ़कर 398 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में डिवीज लैब का मुनाफा 207 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में डिवीज लैब की आय 44.4 फीसदी बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में डिवीज लैब की आय 890 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में डिवीज लैब का एबिटडा 276.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 514 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में डिवीज लैब का एबिटडा मार्जिन 31 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी रहा है।

एस्टेक लाइफ

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एस्टेक लाइफ का मुनाफा 71.4 फीसदी बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एस्टेक लाइफ का मुनाफा 6.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एस्टेक लाइफ की आय 17.5 फीसदी बढ़कर 112.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एस्टेक लाइफ की आय 95.9 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एस्टेक लाइफ का एबिटडा 14.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.4 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एस्टेक लाइफ का एबिटडा मार्जिन 6.7 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी रहा है।

दीपक नाइट्रेट

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में दीपक नाइट्रेट का मुनाफा 23.7 फीसदी बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में दीपक नाइट्रेट का मुनाफा 22.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में दीपक नाइट्रेट की आय 22.4 फीसदी बढ़कर 432.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में दीपक नाइट्रेट की आय 353.5 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में दीपक नाइट्रेट का एबिटडा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 68.6 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में दीपक नाइट्रेट का एबिटडा मार्जिन 14.4 फीसदी से बढ़कर 15.8 फीसदी रहा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment