शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। निफ्टी 10,350 के पास है जबकि सेंसेक्स 34,450 के पार निकल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 10,354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑटो, फार्मा, मेटल, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 24,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी और पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं।
दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट, हीरो मोटो, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और वेदांता 3.9-2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, यस बैंक, विप्रो, अदानी पोर्ट्स और एचयूएल 1.2-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में एनएलसी इंडिया, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, नाल्को, एमआरपीएल और पीरामल एंटरप्राइजेज 8.5-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, रैमको सीमेंट, बर्जर पेंट्स, 3एम इंडिया और भारत फोर्ज 5-0.9 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में इंडो टेक, एचईजी, आरएसडब्ल्यूएम, केईआई इंडस्ट्रीज और फिलिप्स कार्बन 15.1-7.5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मोहोता इंडस्ट्रीज, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, सोरिल इंफ्रा, इंडियाबुल्स वेंचर्स और आशापुरा इंटीमेंट 11.2-5 फीसदी तक टूटे हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment