शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी 10,950 के करीब आ गया है जबकि सेंसेक्स 36,400 के नीचे फिसल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 156 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 36,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 25,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो 3.8-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईटीसी और बजाज ऑटो 8.7-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, मैक्स फाइनेंशियल, एंडुरेंस टेक और कंसाई नेरोलैक 4.5-1.5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इमामी, बैंक ऑफ इंडिया, नाल्को, एनबीसीसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 2.8-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, जे कुमार, डीएफएम फूड्स, गरवारे टेक और आरएसडब्ल्यूएम 10-5.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, इंफीबीम एवेन्यु, क्यूपिड, हिंदुस्तान मीडिया और ओम मेटल्स 20-7.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment