Tuesday 4 September 2018

खबरों वाले शेयर, आज इन पर रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

आईओसी/बीपीसीएल/एचपीसीएल

कमजोर रुपये और महंगे क्रूड से ऑयल पीएसयू की कमाई घट सकती है। इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में भी इनकी कमाई घटने की आशंका जताई है। इन कंपनियों को केरोसीन पर नुकसान 12 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो सकता है। घरेलू एलपीजी पर 255 रुपये प्रति सिलिंडर नुकसान हो सकता है। इन कंपनियों का कुल नुकसान 460-480 अरब के करीब होना संभव है।



एससीआई

एससीआई ने अपने टैंकर ईरान भेजना बंद कर दिया है। इंश्योरेंस कवर नहीं मिलने की वजह से ऐसा किया गया है।

 आईजी पेट्रो

बिड़ला एमएप ने आईजी पेट्रो के 10 लाख शेयर 480 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं।

जीएमआर इंफ्रा

जीएमआर इंफ्रा पीटीबीएसएल ग्रुप में पूरी हिस्सेदारी बेचने का सौदा पूरा।

टाटा मोटर्स/टाटा मोटर्स डीवीआर

कंपनी नए इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है। नया इलेक्ट्रिक मॉडल दो महीने में लॉन्च हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment