आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
कमिंस
नोमुरा ने कमिंस पर खरीद की राय दी है। नोमुरा ने कमिंस का लक्ष्य 890 रुपये तय किया है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कमिंस पर खरीद की रेटिंग दी है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कमिंस का लक्ष्य 864 रुपये तय किया है।
नाल्को
मैक्यवायरी ने नाल्को पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है। मैक्यवायरी ने नाल्को का लक्ष्य 82 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 87 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
हिंद जिंक
मैक्यवायरी ने हिंद जिंक अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है। मैक्यवायरी ने हिंद जिंक का लक्ष्य 273 रुपये से घटाकर 253 रुपये तय किया है।
एलएंडटी फाइनेंस
सिटी ने एलएंडटी फाइनेंस पर खरीद की रेटिंग दी है। सिटी ने एलएंडटी फाइनेंस का लक्ष्य 225 रुपये तय किया है।
आईटीसी
सीएलएसए ने आईटीसी पर खरीद की रेटिंग दी है। सीएलएसए ने आईटीसी का लक्ष्य 390 रुपये तय किया है।
वोल्टास
जैफरीज ने वोल्टास पर खरीद की राय दी है। जैफरीज ने वोल्टास का लक्ष्य 750 रुपये तय किया है।
No comments:
Post a Comment