Monday 11 December 2017

इवेंट से भरपूर है माहौल, लंबी अवधि के लिए कहां फोकस करें

मार्केट एक्सपर्ट उदयन मुखर्जी का कहना है कि इस हफ्ते बाजार की नजर गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल पर रहने वाली है। अगर गुजरात में बीजेपी 120 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब होती है, तो निफ्टी आसानी से 10500 के पार निकल जाएगा। वहीं, 100 सीटों के आसपास जीत हासिल कर भी गुजरात में बीजेपी की सरकार बनती है तो बाजार में बहुत ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिलेगी। यदि बीजेपी को गुजरात में 100 से कम सीटें मिलती हैं तो बाजार में करेक्शन देखने को मिलेगा। करेक्शन के इस दौरान निफ्टी 10100 तक भी लुढ़क सकता है।



उदयन मुखर्जी के मुताबिक दिसंबर में अगर यूएस फेड की ओर से दरों में बढ़ोतरी की जाती है तो इससे ग्लोबल बाजारों पर ज्यादा दबाव नहीं बनेगा। यदि यूएस फेड की ओर से 2018 में दरों को लेकर ज्यादा सख्त रुख अपनाने के संकेत मिलते हैं, तो फिर आगे बाजार में काफी उतार-चढ़ाव मुमकिन है। साल 2017 में बाजार ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है, ऐसे में आगे 2018 में बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल सकता है।

उदयन मुखर्जी ने कहा कि मौजूदा माहौल में निवेशकों की टेलीकॉम और पीएसयू बैंकों में खरीदारी को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। लिहाजा उनका मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार की तेजी में अंडरपरफॉर्म रहने वाले सेक्टर में एक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि लंबी अवधि के लिहाज से कंज्यूमर, ऑटो, पेंट्स, बिल्डिंग मटैरियल, इंफ्रा और रियल्टी शेयरों पर फोकस करना चाहिए।

उदयन मुखर्जी का कहना है कि कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंटरी से संकेत मिल रहे हैं कि ग्रामीण इलाकों में हालात सुधर रहे हैं। वहीं अभी फर्टिलाइजर कंपनियों के वैल्युएशन महंगे नहीं हैं, ऐसे में 4-5 साल के नजरिए से फर्टिलाइजर कंपनियों पर फोकस किया जा सकता है। साथ ही ट्रैक्टर कंपनियों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है। आने वाले सालों में केमिकल्स शेयरों में भी तेजी मुमकिन लग रही है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment