Tuesday 19 December 2017

जैकपॉट शेयरः उम्मीदों पर उतरेगा खरा, बढ़ाएगा कमाई

हम एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।

आज का जैकपॉट शेयर: नवरत्न सरकारी कंपनी (आरईसी)



नवरत्न सरकारी कंपनी (आरईसी), पावर सेक्टर को फाइनेंस करने का काम करती है। आरईसी जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को लोन देती है। मई का शेयर का उच्चतम स्तर 224 था लेकिन अब 33 फीसदी नीचे गिरा है। दरअसल, मार्जिन में दबाव के कारण आरईसी का मुनाफा गिरा है। जिसके कारण आरओई गिरकर 14.7 फीसदी पर आया है। हालांकि पावर सेक्टर में सुधार से आरओई फिर से 16 फीसदी तक जाने की संभावना है।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 2.60 फीसदी रहा था जबकि वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में ये 2.54 फीसदी हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2017 में कंपनी की आय 23350 करोड़ रुपये रही थी जबकि कंपनी को 6245 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 में कंपनी का मार्केट कैप 29800 करोड़ रुपये रहा था।

गुजरात चुनाव के बाद ग्रामीण इलाकों पर फोकस बढेगा जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। साथ ही कंपनी को सरकारी नोडल एजेंसी होने का फायदा मिलेगा। पिछले साल कंपनी 9.65 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था जबकि 6.4 फीसदी की डिविडेंड यील्ड थी।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

1 comment:

  1. Very useful information shared by you. Market prediction is very difficult, hence we need to be updated to know about the market before investing to earn maximum returns. Commodity tips

    ReplyDelete