आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
नोमुरा ने अदानी पोर्ट्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 380 रुपये से बढ़ाकर 460 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने बीपीसीएल पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 415 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने एचपीसीएल पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 315 रुपये से बढ़ाकर 445 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने आईओसी पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 185 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने चेन्नई पेट्रो पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 400 रुपये से घटाकर 370 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने एमपीआरएल पर न्यूट्रल रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 83 रुपये से घटाकर 68 रुपये तय किया है।
यूबीएस ने आरआईएल पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 1500 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने फोर्टिस पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 171 रुपये से घटाकर 159 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने यूपीएल पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और लक्ष्य को 1220 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर बिकवाली की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 1285 रुपये तय किया है।
गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन पर अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 12 रुपये तय किया है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247
http://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment