Monday 10 June 2019

एसएमई जगत की अहम खबरें

सुदर्शन फार्मा का आईपीओ

सुदर्शन फार्मा एक मुंबई की कंपनी है। साल 2008 से कंपनी का कामकाज जारी है। कंपनी जेनरिक दवा बनाती है।

सुदर्शन फार्मा का आईपीओ 12 से 17 जून तक खुला रहेगा। इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ से कंपनी की पूंजी बाजार से 25.8 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यह शेयर NSE इमर्ज पर लिस्ट होगा।



दो SMEs एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टेक इंजीनियर्स के FY19 के नतीजे आ गए हैं।

एसएस इंफ्रास्ट्रक्चरः FY19
वित्त वर्ष 2019 में एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 6.25 करोड़ रुपये रहा है। एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर की आय 37 फीसदी बढ़कर 33.1 करोड़ रुपये हो गई है। इस अवधि में कंपनी का एबिटडा 22 फीसदी बढ़कर 10.5 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिंन 35.5 फीसदी से घटकर 31.8 फीसदी हो गया है।

सॉफ्टेक इंजीनियर्सः FY19

वित्त वर्ष 2019 में सॉफ्टेक इंजीनियर्स का मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये रहा है। सॉफ्टेक इंजीनियर्स की आय 22 फीसदी बढ़कर 62.8 करोड़ रुपये हो गई है। इस अवधि में कंपनी का एबिटडा 6 फीसदी बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिंन 30.4 फीसदी से घटकर 26.5 फीसदी हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment