Tuesday 18 June 2019

खबरों वाले शेयर, आज इनमें जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



HDFC AMC

ESSEL GROUP कंपनियों में निवेश का घाटा HDFC AMC झेलेगा। साथ ही HDFC AMC, FMC में निवेशकों का पूरा पैसा वापस करेगी। HDFC AMC फिलहाल 500 करोड़ रुपये का घाटा अपने खाते में लेगी। HDFC AMC का 1156 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है।

JET AIRWAYS

लैंडर्स ने JET को NCLT ले जाने का फैसला किया। JET AIRWAYS के लिए सिर्फ एक बोली मिली है।

MAX INDIA

प्रोमोटर ने 2.75 करोड़ शेयर छुड़ाए है।

DHFL

DHFL ने NCD पर 56.8 लाख के ब्याज का भुगतान किया है।

AU SMALL FINANCE BANK

बोर्ड टियर-II बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगा।

INDIGO

नए विमान खरीदने के लिए 20 अरब डॉलर का ऑर्डर दिया है। कंपनी CFM INTERNATIONAL से नए विमान खरीदेगी। 2020 से नए एयरक्राफ्ट की डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी।

TECH MAHINDRA

कनाडा की OBJECTWISE CONSULTING GROUP को 27.5 लाख कनाडियन डॉलर में कंपनी खरीदेगी।

MCLEOD RUSSEL

ICRA ने कंपनी के कर्ज की रेटिंग BBB- से घटाकर B- की है। IRCA ने आउटलुक निगेटिव किया है।

BIOCON

कंपनी अपनी सब्सिडियरी ब्रांडेड फॉर्मूलेशन कारोबार को 45 करोड़ रुपये में बेचेगी।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

1 comment: