Monday 3 June 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

ऑटो बिक्री में गिरावट का सिलसिला जारी

ऑटो इंडस्‍ट्री बुरे दौर से गुजर रही है। ऑटो बिक्री में गिरावट का सिलसिला जारी है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की मई में कुल बिक्री 22 फीसदी घट गई है। अप्रैल में भी मारुति की बिक्री में गिरावट आई थी। कंपनी का एक्सपोर्ट भी करीब 2.5 फीसदी घटा है। वही, मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 3 फीसदी गिर गई है। जबकि ने पहले की तुलना में करीब 20 फीसदी कम कमर्शियल गाड़ियां बेची हैं। वहीं दूसरी ओर एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री 18 फीसदी घटकर करीब 6800 यूनिट रह गई है।

stock cash tips


बजाज ऑटो

Bajaj Auto ने KTM के साथ ज्वाइंट वेंचर आगे बढ़ाया है।

क्रूड में गिरावट का असर

कच्चे तेल में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है जिसका असर OMCs,पेंट, एविएशन, केमिकल शेयरों में पर संभव है।

वोल्टासबजाज इलेक्ट्रिकल्स

इस साल कूलर बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। इन कंपनियों को उत्तर, मध्य भारत में भीषण गर्मी से फायदा होता दिख रहा है।

फोकस में एविएशन कंपनियां

IATA के मुताबिक 2019 में एविएशन कंपनियों का मुनाफा घटेगा। एविएशन सेक्टर में मुनाफा करीब 21 फीसदी घट सकता है।

Coal India का उत्पादन घटा

मई में Coal India का उत्पादन 1.1 फीसदी घटकर 46.59 एमटी रहा है। मई में कंपनी की बिक्री 1.4 फीसदी घटकर 52.09 एमटी रही है।

फोकस में PNB

ICRA ने कंपनी की NCD की रेटिंग AA+ कायम रखी। ICRA ने कंपनी की NCD का आउटलुक निगेटिव किया। टियर-II बॉन्ड की रेटिंग AA+ पर कायम रखी है। टियर-II बॉन्ड का आउटलुक निगेटिव रखा है।

फोकस में Canara Bank

फिच बैंक की लॉन्ग टर्म IDR रेटिंग BBB माइनस पर कायम रखी हैं। फिच ने बैंक के VR की रेटिंग BB से घटाकर BB माइनस की है।

फोकस में Bharti Infratel

NCLT ने Indus Towers के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment