बाजार में आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है। एचडीएफसी एएमसी ने एक्सचेंजों पर शानदार आगाज किया है। एनएसई पर एचडीएफसी एएमसी की लिस्टिंग करीब 57 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,726.25 रुपये पर हुई है। लिस्टिंग के बाद एचडीएफसी एएमसी ने 1,824 रुपये का उच्चतम स्तर बनाया। वहीं, एचडीएफसी एएमसी ने लिस्टिंग के लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था।
एचडीएफसी एएमसी का इश्यू 83 गुना भरा था। आईपीओ से कंपनी ने 2,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एचडीएफसी एएमसी के आईपीओ में 2.54 करोड़ शेयर बिके हैं। इस इश्यू के बाद एचडीएफसी एएमसी में एचडीएफसी का हिस्सा 57.3 फीसदी से घटकर 53.2 फीसदी रह जाएगा। वहीं स्टैंडर्ड लाइफ का हिस्सा 38.2 फीसदी से घटकर 30.2 फीसदी रह जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment