Monday 18 June 2018

खबरों वाले शेयर, इनमें जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

पीएनसी इंफ्रा

यूपी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए फिर से बोली मंगाएगी। प्रोजेक्ट के चौथे पैकेज के लिए पीएनसी इंफ्रा की बोली सबसे कम थी।

डॉ रेड्डीज

अमेरिका में दो नशे की लत छुड़ाने वाली जेनरिक दवाओं की बिक्री और मार्केटिंग पर रोक लगी है। इंडिवियर की याचिका पर न्यू जर्सी कोर्ट ने अस्थायी रोक लगाई है।



बजाज इलेक्ट्रिकल्स

बजाज इलेक्ट्रिकल्स निर्लेप एप्लायंसेस को 42.4 करोड़ रुपये में खरीदेगी। निर्लेप का सौदा दो चरणों में होगा।

केआरबीएल/कोहिनूर/एलटी फूड्स

इस साल भारत का चावल एक्सपोर्ट 10 फीसदी घटने की आशंका है। एक्सपोर्ट करने वाले देशों की ओर से ड्यूटी बढ़ाने का असर है।

एनबीसीसी

एनबीसीसी ने एचएससीसी और ईपीआईएल एनबीसीसी को खरीदने के लिए बोली लगाई है। दीपम ने एचएससीसी और ईपीआईएल एनबीसीसी के लिए बोलियां मंगाई हैं।

आइडिया

आइडिया-वोडाफोन मर्जर को आज मंजूरी संभव है। दूरसंचार विभाग आज मंजूरी दे सकता है।

बलरामपुर चीनी

कैलिफोर्निया रिटायरमेंट सिस्टम्स ने बलरामपुर चीनी में 73.84 रुपये के भआव पर 12.2 लाख शेयर खरीदे हैं।
 
मनपसंद बेवरेजेज

3 म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कुल 7 म्यूचुअल फंड्स के पास कंपनी के शेयर थे।

वक्रांगी

बैरोन कैपिटल के फंड ने 1% हिस्सेदारी बेची


कनोरिया केमिकल

आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में कंपनी के प्लांट को पर्यावरण मंजूरी मिली


एसबीआई/पीएनबी/बीओबी

आरबीआई ने एमटीएम नुकसान को 4 तिमाहियों में दिखाने की मंजूरी दी है।

डीसीएम श्रीराम

कंपनी का बोर्ड आज बायबैक पर विचार करेगा

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment