शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
इंडिगो
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 117.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंडिगो पावर को 440.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंडिगो की आय 5,799.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंडिगो की आय 4,848.2 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में इंडिगो का एबिटडार 1,332 करोड़ रुपये से घटकर 1,122.8 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इंडिगो का एबिटडार मार्जिन 27.5 फीसदी से घटकर 19.4 फीसदी रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की है।
टाटा पावर
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 1,477.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टाटा पावर को 226.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा पावर की आय 12.7 फीसदी बढ़कर 7,895.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टाटा पावर की आय 7,005.2 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में टाटा पावर का एबिटडा 1,349.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,487 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में टाटा पावर का एबिटडा मार्जिन 19.3 फीसदी से घटकर 18.8 फीसदी रहा है।
बॉयोकॉन
यूएस एफडीए ने बॉयोकॉन बंगलुरु प्लांट के लिए आपत्तियां जारी की हैं। इस हफ्ते यूएस एफडीए ने प्लांट का जांच पूरी की है। ईयू ड्रग रेगुलेटर ने भी इसी प्लांट के लिए आपत्तियां जारी की हैं। कंपनी तय समय में यूएस, ईयू रेगुलेटर की आपत्तियां दूर करेगी।
डालमिया भारत
बिनानी सीमेंट को खरीदने के लिए लड़ाई तेज हो गई है। कंपनी बिनानी सीमेंट पर एनसीएलटी के फैसले को चुनौती देगी। बता दें कि एनसीएलटी ने अल्ट्राटेक के बराबर बोली लगाने का आदेश दिया था। डालमिया भारत एनसीएलटी के आदेश को चुनौती देगी।
सीमेंस
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में सीमेंस का मुनाफा 18.2 फीसदी बढ़कर 219.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में सीमेंस का मुनाफा 186.2 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में सीमेंस की आय 7.6 फीसदी बढ़कर 3,283 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में सीमेंस की आय 3,051 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में सीमेंस का एबिटडा 278.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 322.8 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में सीमेंस का एबिटडा मार्जिन 9.5 फीसदी से बढ़कर 9.8 फीसदी रहा है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment