ग्लोबल संकट बढ़ने की आशंका में आज घरेलू बाजार सहम गए। आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आई। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए हैं। निफ्टी 10,450 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स 34,400 के नीचे आ गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 306 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 34,345 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक यानि 1 फीसदी टूटकर 10,430 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज ऑयल एंड गैस, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। हालांकि पीएसयू बैंकों में अच्छी खरीदारी का माहौल दिखा। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 25,685 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, वेदांता, टाटा स्टील, बीपीसीएल, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और आईटीसी 8-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एसबीआई, टेक महिंद्रा, सिप्ला, एलएंडटी, एनटीपीसी, ग्रासिम और टाटा मोटर्स 3.7-0.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेल, टोरेंट पावर, बर्जर पेंट और चोलामंडलम 6-3.3 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, नैटको फार्मा, ग्लैक्सो कंज्यूमर, अशोक लेलैंड और इमामी 6-2.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में धनसेरी पेट्रो, द्वारिकेश शुगर, शेवियट कंपनी, धामपुर शुगर और बलरामपुर चीनी 10-7.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में थीमिस मेडिकेयर, मिंडा इंडस्ट्रीज, मार्कसंस फार्मा, सिक्वेंट साइंटिफिक और डेन नेटवर्क्स 18.6-7.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment