Wednesday 7 February 2018

जमकर करें खरीदारी, लंबी अवधि में बनेगा पैसा

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए सुंदरम म्यूचुअल फंड के सीईओ सुनील सुब्रमणियम ने कहा कि बाजार में ये गिरावट लंबे नजरिए से खरीद का बहुत अच्छा मौका है। लेकिन इस समय उन्हीं शेयरों में पैसे लगाने की सलाह होगी जो 3-5 साल की अवधि में देश की ग्रोथ स्टोरी को पकड़ कर चलने वाले हैं। ये करेक्शन में जमकर खरीदारी करनी चाहिए।



सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि बजट के पहले और बाद में देश की बुनियादी आर्थिक स्थिति में कोई बदला नहीं हुआ। इकोनॉमी के सारे बुनियादी पैरामीटर मजबूत हैं। आगे बाजार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस समय इंफ्रा से जुड़े हुए इंडस्ट्रियल शेयरों में पैसे लगाने की अच्छे मौके हैं इन शेयरों में आगे काफी अच्छे रिटर्न मिलेंगे। निवेशकों को सलाह होगी कि वे इस करेक्शन को अच्छा मौका समझ कर धीरे-धीरे करके निवेश करें।

सुनील सुब्रमणियम की मिड-स्मॉल कैप शेयरों में भी अगले 2-3 साल के लिए निवेश की सलाह है। एसआईपी में निवेश शुरु करने के लिए भी ये अच्छा समय है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment