Wednesday 14 February 2018

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -

बैंकों पर क्रेडिट सुइस

क्रेडिट सुइस के मुताबिक पीएसयू बैंकों को 1.2 लाख करोड़ रुपये की पूंजी की जरूरत पड़ेगी। पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक को पूंजी जरूरत पड़ेगी। क्रेडिट सुइस को बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई बेहतर नजर आ रहे हैं।



बैंकों पर नोमुरा

नोमुरा का कहना है कि एनपीए पर नए नियम बैंकों के लिए निगेटिव नहीं हैं। सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा नोमुरा का पसंदीदा शेयर है।

बैंकों पर मॉर्गन स्टैनली

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक आरबीआई ने सही दिशा में उठाया उचित कदम है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि एनपीए पर नियम से एडेलवाइस और कोटक महिंद्रा बैंक को फायदा हो सकता है।

बैंकों पर सीएलएसए

सीएलएसए का कहना है कि एनपीए पर नए नियम से बैंकों के एसेट क्वालिटी में और पारदर्शिता आएगी। सरकारी बैंकों की लागत और बढ़ सकती है।

बैंक ऑफ इंडिया

क्रेडिट सुइस ने बैंक ऑफ इंडिया पर अंडरपरफॉर्मर रेटिंग दी है। क्रेडिट सुइस ने बैंक ऑफ इंडिया का लक्ष्य घटाकर 122 रुपये किया है।

मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर अंडरवेट रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया का लक्ष्य घटाकर 115 रुपये किया है।

गेल

मॉर्गन स्टैनली ने गेल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने गेल के लिए 681 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

महानगर गैस

सिटी ने महानगर गैस पर खरीद की राय दी है। सिटी ने महानगर गैस के लिए 1170 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

सीएलएसए ने महानगर गैस पर खरीद की राय कायम रखी है। सीएलएसए ने महानगर गैस का लक्ष्य घटाकर 1380 रुपये किया है।

मदरसन सुमी

नोमुरा ने मदरसन सुमी पर खरीद की राय दी है। नोमुरा ने मदरसन सुमी के लिए 442 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

सीजी पावर

सिटी ने सीजी पावर पर बिकवाली की राय दी है। सिटी ने सीजी पावर के लिए 76 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

जे कुमार इंफ्रा

सीएलएसए ने जे कुमार इंफ्रा पर खरीद की राय कायम रखी है। सीएलएसए ने जे कुमार इंफ्रा का लक्ष्य बढ़ाकर 440 रुपये किया है।

वा टेक वाबग

क्रेडिट सुइस ने वा टेक वाबग पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। क्रेडिट सुइस ने वा टेक वाबग के लिए 820 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

मैरिको

मैक्वायरी ने मैरिको पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने मैरिको के लिए 360 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

सीएलएसए ने मैरिको पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। सीएलएसए ने मैरिको के लिए 330 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

एरिस लाइफ

सिटी ने एरिस लाइफ पर खरीद की राय दी है। सिटी ने एरिस लाइफ के लिए 880 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment