Thursday 15 February 2018

निफ्टी 10550 के करीब, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बल घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,550 के पार जाने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 34,300 के पार निकल गया। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी नरमी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है।



फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 148 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,304 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 10,544 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मेटल, आईटी, प्राइवेट बैंक, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में दबाव दिख रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, अदानी पोर्ट्स, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और टाटा मोटर्स 2.3-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हीरो मोटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचयूएल और आईटीसी 1.6-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, ओबेरॉय रियल्टी, जीएसके कंज्यूमर, टोरेंट पावर और एमआरपीएल 1.9-1.2 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एनएलसी इंडिया, इंडियन बैंक, राजेश एक्सपोर्ट्स, सेंट्रल बैंक और आईडीबीआई बैंक 1.5-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल ट्रस्ट, सोनाटा सॉफ्टवेयर, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफीबीम और बॉम्बे डाईंग 9.6-5.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, यूनिकेम लैब्स, पीसी ज्वेलर, टेक्नोक्राफ्ट और एलईईएल 14.1-5.1 फीसदी तक टूटे हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment