Wednesday, 2 May 2018

लंबे नजरिए से लगाएं दांव, इन सेक्टर में बनेंगे पैसे

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए शेयरखान के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमांग जानी का कहना है कि टायर सेक्टर में अपोलो टायरजेके टायर और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इनका वैल्यूशन भी अच्छा है, निवेशकों को इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह होगी।



आईटी शेयरों पर बात करते हुए हेमांग जानी ने कहा कि पिछले 1-2 महीनों से आईटी सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, आईटी कंपनियों के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं। लार्ज कैप आईटी में टीसीएस टॉप पिक है। इसके अलावा इंफोसिस और एचसीएल टेक में भी निवेश किया जा सकता है। अगली 2-3 तिमाहियों में आईटी सेक्टर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा।

पावर सेक्टर पर हेमांग जानी का कहना है कि एलएंडटी-श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक डील का पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है क्योंकि एलएंडटी के नजरिए से ये सौदा अच्छे भाव पर हुआ है। पावर सेक्टर में यूटिलिटीज जैसे पावर ग्रिडएनटीपीसी में आगे अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। एलएंडटी में भी 1-2 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment