आइए जानते हैं, ओएनजीसी- एचपीसीएल के विलय के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की क्या राय है।
ओएनजीसी- एचपीसीएल पर जेपी मॉर्गन
जेपी मॉर्गन ने ओएनजीसी- एचपीसीएल के विलय के बाद ओएनजीसी पर न्यूट्रल रेटिंग की राय देते हुए लक्ष्य 185 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका मानना है कि इस विलय के कारण एचपीसीएल पर हल्का सा निगेटिव रेटिंग देखने को मिल सकता है क्योंकि जैसे बाजार उम्मीद कर रहा था कि कहीं ना कहीं ओपन ऑफर आयेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
जेपी मॉर्गन ने ओएनजीसी- एचपीसीएल के विलय के बाद ओएनजीसी पर न्यूट्रल रेटिंग की राय देते हुए लक्ष्य 185 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका मानना है कि इस विलय के कारण एचपीसीएल पर हल्का सा निगेटिव रेटिंग देखने को मिल सकता है क्योंकि जैसे बाजार उम्मीद कर रहा था कि कहीं ना कहीं ओपन ऑफर आयेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
ओएनजीसी-एचपीसीएल पर कोटक
कोटक ने ओएनजीसी- एचपीसीएल के विलय के बाद ओएनजीसी पर और भी खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 190 रुपये प्रति शेयर तय किया है। हालांकि एचपीसीएल पर कोटक की रिड्यूस रेटिंग को कायम रखते हुए लक्ष्य 380 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
कोटक ने ओएनजीसी- एचपीसीएल के विलय के बाद ओएनजीसी पर और भी खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 190 रुपये प्रति शेयर तय किया है। हालांकि एचपीसीएल पर कोटक की रिड्यूस रेटिंग को कायम रखते हुए लक्ष्य 380 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
No comments:
Post a Comment