Tuesday 11 July 2017

एयरटेल का फ्यूचर प्लान- बडे बदलाव

एयरटेल के पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर। ये उपभोक्ता अब 1 महीने में बच गया डाटा अगले महीने इस्तेमाल कर सकते है। उपभोक्ता 200 जीबी तक डाटा कैरी फार्वर्ड कर सकते हैं। एयरटेल ने प्रोजेक्ट नेक्स्ट लॉन्च करने का भी एलान किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी अपने उपभोक्ताओं को नया डिजिटल अनुभव देने के लिए आने वाले 3 सालों में 2 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में कंपनी अपने ढाई हजार स्टोर्स को नेक्स्ट जेनरेशन एयरटेल स्टोर में बदलने जा रही है। इनमें से दो स्टोर गुरुग्राम में शुरू हो चुके हैं।



इसके साथ ही कंपनी ने नए एयरटेल ऐप को लॉन्च किया है। अब इस ऐप के जरिए प्लान में रियल टाइम बदलाव किए जा सकते हैं। आज कंपनी ने एयरटेल सिक्योर भी लॉन्च किया, जिसमें 2 साल तक पुराने स्मार्टफोन्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सुरक्षा दी जाएगी। कंपनी मालवेयर और हैकिंग से भी सुरक्षा देगी।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no8602780449http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php


No comments:

Post a Comment