Friday 26 April 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर जिनमें दिखेगा एक्शन

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

बॉयोकॉन

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 63.9 फीसदी बढ़कर 213.7 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 130.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बायोकॉन की आय 30.7 फीसदी बढ़कर 1,528.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बायोकॉन की आय 1,169.5 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा 233 करोड़ रुपये से बढ़कर 403 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा मार्जिन 19.9 फीसदी से बढ़कर 26.4 फीसदी रही है।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स इंडिया में बायोकॉन बायोलॉजिक्स यूके की हिस्सेदारी ट्रांसफर होगी। कंपनी के बोर्ड ने 1 पर 1 बोनस शेयर की मंजूरी दी है। इसके अलावा अरुण सुरेश चंदवरकर को सीईओ और ज्वाइंट एमडी बनाने की भी मंजूरी मिल गई है।

टाटा स्टील

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 2,295.2 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 14,688 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील की आय 25.9 फीसदी बढ़कर 42,423.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील की आय 33,705 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 6,399.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,513.3 करोड़ रुपये रहा है। सालाना  आधार पर चौथी तिमाही में  टाटा स्टील का एबिटडा मार्जिन 19 फीसदी से घटकर 17.7 फीसदी रही है।

चौथी तिमाही में टाटा स्टील का कर्ज 8781 करोड़ रुपये घटा है। वित्त वर्ष 2020 में 100 करोड़ डॉलर तक का कर्ज घटाने का लक्ष्य है। टाटा स्टील के बोर्ड ने Bamnipal स्टील के टाटा स्टील BSL के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस मर्जर योजना के तहत  टाटा स्टील BSL के शेयरधारकों को 15 शेयर के बदले 1 शेयर मिलेगा।

एमसीएक्स

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एमसीएक्स का मुनाफा 78.6 फीसदी बढ़कर 61 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एमसीएक्स का मुनाफा 34 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एमसीएक्स की आय 11.9 फीसदी बढ़कर 79 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एमसीएक्स की आय 71 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के बोर्ड ने 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

साएंट

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में साएंट का मुनाफा 90.3 फीसदी बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में साएंट का मुनाफा 92.5 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में साएंट की आय 2.1 फीसदी घटकर 1163 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में साएंट की आय 1187 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में साएंट को 3.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में साएंट का एबिटडा 174.2 करोड़ रुपये से घटकर 166.7 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में साएंट का एबिटडा मार्जिन 14.7 फीसदी से घटकर 14.2 फीसदी रही है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

नेस्ले

नेस्ले ने 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment