Wednesday 24 April 2019

खबरों के दम पर इन शेयरों में आज दिखेगा एक्शन

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



ल्यूपिन को यूएसएफडीए से झटका

यूएसएफडीए ने कंपनी की पीथमपुर यूनिट-2 को OAI यानी Official Action Indicated श्रेणी में डाल दिया है। यूएसएफडीए ने कहा  है कि पीथमपुर यूनिट पर रेगुलेटरी कार्रवाई संभव है। प्लांट की अटकी हुई अर्जियों की मंजूरी पर रोक संभव है। हांलांकि OAI क्लासिफिकेशन से सप्लाई पर असर नहीं होगा। क्लासिफिकेशन से मौजूदा रेवेन्यू पर भी असर नहीं होगा।


साल 2020 की पहली तिमाही में एसीसी का मुनाफा 38.3 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपये रहा है। साल 2019 की पहली तिमाही में एसीसी का मुनाफा 250.1 करोड़ रुपये रहा था।

साल 2020 की पहली तिमाही में एसीसी की आय 8.1 फीसदी बढ़कर 3,919.1 करोड़ रुपये रही है। साल 2019 की पहली तिमाही में एसीसी की आय 3,624.6 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में एसीसी का एबिटडा मार्जिन 13.56 फीसदी से बढ़कर 13.57 फीसदी रहा है। वहीं, कंपनी का एबिटडा 491.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 531.8 करोड़ रुपये रहा है।


वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा ग्लोबल का मुनाफा 61.5 फीसदी घटकर 22.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा ग्लोबल का मुनाफा 59.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा ग्लोबल की आय 5.2 फीसदी बढ़कर 1,775.5 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा ग्लोबल की आय 1,688.4 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा ग्लोबल की एबिटडा 145.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 174.4 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में टाटा ग्लोबल की एबिटडा मार्जिन 8.6 फीसदी से बढ़कर 9.8 फीसदी रही है।


वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कोरोमंडल इंटरनेशनल का मुनाफा 23.2 फीसदी बढ़कर 110.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कोरोमंडल इंटरनेशनल का मुनाफा 89.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कोरोमंडल इंटरनेशनल की आय 9.4 फीसदी बढ़कर 2638.3 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कोरोमंडल इंटरनेशनल की आय 2411.8 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कोरोमंडल इंटरनेशनल का एबिटडा 185 करोड़ रुपये से बढ़कर 259 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कोरोमंडल इंटरनेशनल का एबिटडा मार्जिन 7.8 फीसदी से बढ़कर 9.8 फीसदी रहा है।


वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में स्टर्लाइट टेक का मुनाफा 10.6 फीसदी बढ़कर 163.2 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में स्टर्लाइट टेक का मुनाफा 147.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में स्टर्लाइट टेक की आय 34.2 फीसदी बढ़कर 1791.2 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में स्टर्लाइट टेक की आय 1334.8 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में स्टर्लाइट टेक का एबिटडा 293.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 315.1करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में स्टर्लाइट टेक का एबिटडा मार्जिन 22 फीसदी से गिरकर 17.6 फीसदी रहा है।


एनबीसीसी ने मॉरिशस सरकार के साथ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी करार किया है। ये करार मॉरिशस पुलिस अकैडमी, लैब, लाइब्रेरी कंस्ट्रक्शन के लिए किया गया है। एक्जिम बैंक इन प्रोजेक्ट्स की फंडिंग करेगा। कंपनी को 18.1 लाख डॉलर की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फीस मिलेगी। प्रोजेक्ट कॉस्ट 4.4 करोड़ डॉलर है।


एसएमएल इसुजु सीएनजी बेस्ड सरताज 5252 एक्सएम लॉन्च की है। कंपनी ने ट्रक और एंबुलेंस सेगमेंट में सीएनजी बेस्ड गाड़ियां उतारीं हैं।


टाटा ग्लोबल बेवरेजेस धनसेरी टी का ब्रांडेड चाय कारोबार खरीदेगी। टाटा ग्लोबल से ये सौदा 101 करोड़ रुपये में होगा। धनसेरी टी लालघोड़ा, कालाघोड़ा ब्रांड के तहत चाय बेचती है।


सास्केन टेक 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 19.9 लाख तक शेयर बायबैक करेगी। सास्केन टेक बायबैक पर 170 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ये बायबैक 20.4 फीसदी प्रीमियम पर होगा।


मारुति ने BS-VI इंजन के साथ ऑल्टो का नया मॉडल उतारा है। नई ऑल्टो करीब 2.94 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम) होगी।


आज सिंजीन के नतीजे आएंगे। कंपनी का बोर्ड बोनस पर भी विचार करेगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment