Monday 22 April 2019

ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

stock market trading tips


रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। वित्त वर्ष 2019 के चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 1.1 फीसदी बढ़कर 10362 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 10251 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 के चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 11.3 फीसदी घटकर 1.38 लाख करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 1.56 लाख करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एबिटडा 21317 करोड़ रुपये से घटकर 20832 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एबिटडा मार्जिन 13.63 फीसदी से बढ़कर 15.02 फीसदी रहा है।

जेट एयरवेज

ऑल इंडिया जेट एयरवेज टेक्नीशियंस एसोसिएशन ने कहा वो जेट को खत्म नहीं होने देगा। ऑल इंडिया जेट एयरवेज टेक्नीशियंस एसोसिएशन के 800 कर्मचारियों ने ओपन लेटर लिखा है। ऑल इंडिया जेट एयरवेज टेक्नीशियंस एसोसिएशन ने कहा है कि जेट को खत्म करने की बात बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ई-क्लर्क्स

26 अप्रैल को कंपनी का बोर्ड बायबैक पर विचार करेगा।

सिंजीन

बोनस शेयर जारी करने पर 24 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड बैठक है।
 
भारती एयरटेल

कंपनी का 25000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 3 मई को खुलेगा और 17 मई को बंद होगा।

डॉ. रेड्डीज

यूएसएफडीए ने डॉ. रेड्डीज के श्रीकाकुलम यूनिट को वीएआई यानी वालंटरी एक्शन इडीकेटेड श्रेणी में डाला है। श्रीकाकुलम यूनिट पर जनवरी में 4 आपत्तियां जारी हुई थीं।

शिल्पा मेडिकेयर

शिल्पा मेडिकेयर को Busulfan इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए से एएनडीए मंजूरी मिली है। Busulfan का अमेरिका में 3.28 करोड़ डॉलर का बाजार है।

डीएचएफएल

क्रिसिल ने डीएचएफएल के 850 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर की रेटिंग A2+ से घटकर A3+ कर दी है।

एवांटेल

एवांटेल को बोइंग से करीब 11.62 लाख डॉलर का ऑर्डर मिला है।

केपीआर मिल

29 अप्रैल को कंपनी के नतीजे आएंगे। बोर्ड बायबैक पर भी विचार करेगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 9893024247  http://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment