Showing posts with label बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर आवाज़ का पोल. Show all posts
Showing posts with label बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर आवाज़ का पोल. Show all posts

Thursday, 23 August 2018

बैंक निफ्टी एक्सपायरी पर आवाज़ का पोल

आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, किस स्तर पर होगी बैंक निफ्टी की एक्सपायरी इस पर सीएनबीसी-आवाज़ ने एक ब्रोकर्स पोल कराया है। क्या कह रहे हैं ब्रोकर्स आइए जानते हैं -

आवाज़ के पोल में शामिल सबसे ज्यादा 46 फीसदी ब्रोकर्स का मानना है कि बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 28300-28400 के बीच हो सकती है। वहीं 30 फीसदी ब्रोकर्स की राय में बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 28400-28500 के बीच हो सकती है।



हालांकि 16 फीसदी ब्रोकर्स ऐसे भी हैं कि जो मान रहे हैं कि बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 28200 के नीचे हो सकती है। साथ ही 8 ब्रोकर्स का कहना है कि बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी 28200-28300 के बीच हो सकती है।

वहीं आवाज़ के पोल में शामिल ब्रोकर्स के मुताबिक बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन एक्सिस बैंक, आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी का रुझान दिख सकता है, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक दबाव में रह सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php