आइए जानते हैं, आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
अल्ट्राटेक
सिटी ने अल्ट्राटेक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 5300 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने अल्ट्राटेक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 5500 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने अल्ट्राटेक का लक्ष्य 5370 रुपये से बढ़ाकर को 5400 रुपये तय किया है।
सिटी ने अल्ट्राटेक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 5300 रुपये तय किया है।
इमामी
सीएस ने इमामी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य को 435 रुपये से घटाकर 375 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने इमामी पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 450 रुपये से घटाकर 400 रुपये तय किया है।
जेफ्फरीज ने इमामी पर होल्ड रेटिंग दी है और लक्ष्य को 465 रुपये से घटाकर 350 रुपये तय किया है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज
सीएलएसए ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 1063 से बढ़ाकर 1100 रुपये तय किया है।
टाइटन
मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन का लक्ष्य 1300 रुपये से घटाकर 1100 रुपये कर दिया है।
I have read your articles many times and I am always inspired by your tips and knowledge. Thank you for sharing.
ReplyDeleteBullions & Energy