Wednesday 19 December 2018

विदेशी निवेशकों ने बिकवाली के बावजूद इन शेयरों को लिया हाथोहाथ


विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने इस साल जमकर बिकवाली की. इस साल 14 दिसंबर तक विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार में 90,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है



गौरतलब है कि पिछले साल इन्हीं निवेशकों ने भारतीय बाजार में 2 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. मगर इस ताबड़तोड़ बिकवाली के बावजूद बीती तीन तिमाही में विदेशी निवेशकों ने एनएसई पर सूचीबद्ध 131 कंपनियों के शेयरों में लगातार खरीदारी की

विदेश संस्थागत निवेशकों ने कई सेक्टर्स के शेयरों में दिलचस्पी दिखाई. उनकी पसंद में नागरिक उड्डयन, ऑटो पार्ट्स, निजी बैंक, बैट्रीज, केबल, केमिलकल्स, सेरामिक्स, कंज्यूमर फूड्स, निर्माण, वित्त, कीटनाशक, रिटेल, आईटी, चाय और यात्रा जैसे सेक्टर्स शामिल रहे

साल 2018 के दौरान इनमें से 90 शेयरों ने गिरावट दिखाई हैआशापूरा इंटीमेट्स फैशन के शेयर सबसे ज्यादा, 95 फीसदी तक लुढ़के. सितंबर तिमाही तक विदेशी निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2.31 फीसदी तक पहुंचा दिया, जो दिसंबर 2017 तिमाही में 0.02 फीसदी थी

साथ ही उन्होंने पिट चुकी आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट पर भी दांव खेला और अपनी हिस्सेदारी को सितंबर तिमाही में 4.85 फीसदी तक ले गए, जो दिसंबर 2017 तक 4.61 फीसदी थी. इस साल 1 जनवरी से 14 दिसंबर के दौरान इस शेयर ने 85 फीसदी से अधिक का गोता लगाया है

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233 or whatsapp no. 8602780449  http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php


No comments:

Post a Comment