एनॉक वेचर्स के विजय चोपड़ा ने टॉप पिक के तौर पर अजमेरा रियल्टी का शेयर चुना है और इसमें अगले 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि अगले 6 महीने में ये शेयर 240 रुपये तक का लक्ष्य हासिल कर सकता है।
विजय चोपड़ा का कहना है कि रेरा रेगुलेशन से बड़ी कंपनियों को फायदा मिलेग जिनमें अजमेरा रियल्टी भी शामिल है। नोटबंदी के बाद रियल्टी सेक्टर में ब्लैकमनी पर लगाम लगा है और इस फेस्टिन प्रॉपर्टी बाजार में रिवाइवल की उम्मीद है। कंपनी बंगलुरु और दिल्ली में घरों की बिक्री बढ़नी शुरु हुई हैं।
No comments:
Post a Comment