Monday 8 May 2017

खबरों वाले शेयर, इनमें आज रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

पटेल इंजीनियरिंग

पटेल इंजीनियरिंग नए एसपीवी/यूनिट में 2,500 करोड़ रुपये का रियल एस्टेट ट्रांसफर करेगी। एसपीवी/यूनिट में 8 कैपिटल ग्रुप के 51 फीसदी निवेश को मंजूरी मिल गई है।

मोन्सैंटो इंडिया

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में मोनसैंटो इंडिया का मुनाफा 25.4 फीसदी बढ़कर 30.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में मोनसैंटो इंडिया का मुनाफा 24 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में मोनसैंटो इंडिया की आय 61.1 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में मोनसैंटो इंडिया की आय 86.9 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में मोनसैंटो इंडिया का एबिटडा 15.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.7 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में मोनसैंटो इंडिया का एबिटडा मार्जिन 18.3 फीसदी से बढ़कर 24.8 फीसदी रहा है।

एनआईआईटी टेक

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनआईआईटी टेक का मुनाफा 60.7 फीसदी बढ़कर 100.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एनआईआईटी टेक का मुनाफा 62.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनआईआईटी टेक की आय 7.3 फीसदी बढ़कर 744.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एनआईआईटी टेक की आय 693.8 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एनआईआईटी टेक का एबिटडा 116.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 152.3 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एनआईआईटी टेक का एबिटडा मार्जिन 16.8 फीसदी से बढ़कर 20.5 फीसदी रहा है।

इक्विटास

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का मुनाफा 85.3 फीसदी घटकर 6.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का मुनाफा 46.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स की ब्याज आय 29.4 फीसदी बढ़कर 238.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स की ब्याज आय 184.4 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का ग्रॉस एनपीए 2.46 फीसदी से बढ़कर 3.53 फीसदी हो गया है। अगर रुपये में बात करें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का ग्रॉस एनपीए 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये हो गया है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का नेट एनपीए 0.77 फीसदी से बढ़कर 1.47 फीसदी हो गया है। अगर रुपये में बात करें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का नेट एनपीए 45.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये हो गया है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स की प्रोविजनिंग 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स की प्रोविजनिंग 14.6 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 68.6 फीसदी से घटकर 58.3 फीसदी रहा है।

बॉश

कंपनी के कर्नाटक के अदुगोदी प्लांट में उत्पादन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। ये रोक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से नोटिस के बाद लगी है।


अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment