Thursday 4 May 2017

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



फोर्टिस हेल्थकेयर

फोर्टिस हेल्थकेयर में हिस्सा खरीदने के लिए टीपीजी और जनरल अटलांटिक साथ आए हैं। फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रोमोटर मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह हिस्सा बेचने वाले हैं। इस डील में डायग्नॉस्टिक कारोबार भी शामिल होगा।

वीजा स्टील / सेल / मॉनेट इस्पात / भूषण स्टील / जेएसडब्ल्यू स्टील

नेशनल स्टील पॉलिसी 2017 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। पॉलिसी के तहत प्रोजेक्ट के लिए घरेलू स्टील खरीदना जरूरी किया गया है। सरकार के इस फैसले से घरेलू स्टील कंपनियों को राहत मिलेगी।

आईटीडीसी

आईटीडीसी के अशोक होटल के विनिवेश को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट ने भोपाल और भरतपुर के अशोक होटल के विनिवेश को मंजूरी दी है। गुवाहाटी के अशोक होटल के विनिवेश को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

टीबीजेड

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में टीबीजेड को 5.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में टीबीजेड को 17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में टीबीजेड की आय 305 करोड़ रुपये से 25.9 फीसदी बढ़कर 384 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

वित्त वर्ष 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में टीबीजेड का एबिटडा 15 करोड़ रुपये के मुनाफे में रहा है। वित्त वर्ष 2016 की जनवरी-मार्च तिमाही में टीबीजेड का एबिटडा 70 लाख रुपये के घाटे में था।

आईजी पेट्रो

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईजी पेट्रो का मुनाफा 2.3 गुना बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में आईजी पेट्रो का मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा था। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईजी पेट्रो की आय 214 करोड़ रुपये से 34.9 फीसदी बढ़कर 289 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आईजी पेट्रो का एबिटडा 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 46 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आईजी पेट्रो का एबिटडा मार्जिन 10.9 फीसदी से बढ़कर 15.85 फीसदी रहा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें 8817002233
http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment